कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा के उम्मीदवारों पर किया मंथन

 




किसी भी समय जारी हो सकती है हरियाणा में पहली सूची

चंडीगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस में विधानसभा टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच सोमवार की शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों

के नामों को लेकर मंथन किया गया। माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची मंगलवार को आ सकती है।

इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के नेतृत्व में हुई बैठक में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन व हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के अलावा हरियाणा से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने भाग लिया। खास बात यह रही कि कमेटी का सदस्य होने के बावजूद कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस सक्रीनिंग कमेटी पहले भी चार बार बैठक कर चुकी है। अंतिम बैठक में पैनल तैयार होने के बाद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला तथा अजय यादव ने हाईकमान को अपनी सूची भेज दी है। जिसके बाद कांग्रेस की पहली सूची को दो दिन के लिए टाल दिया गया। सोमवार को हुई बैठक के बाद अब पहली सूची जारी करने को लेकर रास्ता साफ हो गया है। कांग्रेस दो से तीन चरणों में सूची जारी कर सकती है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा