सोनीपत: चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं: डीआरओ

 


सोनीपत, 10 मई (हि.स.)। डीआरओ हरीओम अत्री ने राई विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी एवं एसएसटी के नियुक्त अधिकारियों की मीटिंग में शुक्रवार को कहा कि अपने कर्तव्य की पालना सुनिश्चित करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं।

लघु सचिवालय सभागार में कहा कि लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। एफएसटी, एसएसटी टीम पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी करवाये। अनुचित संसाधनों का इस्तेमाल न हो, इसके लिए हर स्तर पर पूरी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थों की आपूर्ति की रोकथाम के लिए कड़े प्रयास किए जाएं।

बैठक में डीडीपीओ सोनीपत जितेन्द्र कुमार ने कहा कि एफएसटी व एसएसटी टीमें सक्रिय रहें। निर्वाचन से संबंधित सामग्री वितरण एवं वापसी लेना भी एक जिम्मेदारी वाला कार्य है जिसे सभी को सावधानीपूर्वक करना है। चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी निभा रहे सभी कर्मियों को मतदान का अधिकार है। ऐसे में ईडीसी व पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से उक्त कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी 18 मई 2024 शनिवार तक अपने 12 ए फार्म भरकर जमा करवा दें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव