सोनीपत: गोलीकांड में घायल महिला की हालत गंभीर

 


सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा में गोलीकांड में घायल हुई महिला बेबी उर्फ इंदुबाला

का दिल्ली के मैक्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है । चिकित्स ने ऑपरेशन

करके महिला के दाएं तरफ पेट में लगी हुई गोली को निकाल दिया है। लेकिन महिला की हालत

गंभीर बनी हुई है। घायल महिला के बेटे ने बताया कि चिकित्सकों ने 48 घंटे का समय दिया

है।

उन्हाेंने कहा है कि अभी महिला खतरे से बाहर नहीं है। 48 घंटे बीतने के बाद ही यह पता लगेगा

कि महिला की हालत किस स्थिति में होगी।

उनके बेटे ने बताया कि आरोपी राजेश उर्फ पोपा के साथ उनके

कई मामले कोर्ट में विचाराधीन है। जिनमें से एक मामला उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को गैरकानूनी

तरीके से अपने नाम करवाने का भी दर्ज है। दूसरा मामला प्लॉट के पैसे संबंधी है, एक

अन्य मामला जमीन को लेकर चल रहा है। यह मामले आरोपी के खिलाफ हैं। जिसकी रंजिशवश राजेश

ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उधर पुलिस राजेश की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानाें

पर दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी अंकित कुमार का कहना है कि पुलिस की तीन टीम

गठित की हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस

की गिरफ्त में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA