हिसार: सीएम विंडो पर 'कार्रवाई की आवश्यकता नहीं' लिखकर शिकायत कर दी डिस्पोज ऑफ

 




करीब दो साल से शिकायत पर कार्रवाई का इंतजार कर रहा था शिकायतकर्ता

समस्या जस की तस, मामला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बोली के माध्यम से बेचे गए प्लाट का

हिसार, 7 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीएम विंडो) पर करीब दो साल पहले डाली गई एक शिकायत का निवारण करने के बजाय सीएम विंडो अधिकारियों द्वारा ‘कार्रवाई की आवश्यकता नहीं’ लिखकर डिस्पोज ऑफ कर दिया गया। इससे शिकायतकर्ता की समस्या ज्यों की त्यों है और उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। यह घटनाक्रम रेलवे रोड स्थित रेडक्रॉस मार्केट में रेडक्रास सोसायटी से बोली द्वारा खरीदे गए प्लाट के मालिक डॉ. चरण दास मित्तल के साथ घटित हुआ है।

अपनी शिकायत के बारे में डॉ. चरण दास मित्तल ने गुरुवार को बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी से उन्होंने प्लाट को बोली पर खरीदा था जिसकी कन्वेंस डीड आज तक रेडक्रॉस द्वारा रोकी हुई है। इस संबंध में उन्होंने एक शिकायत सीएम विंडो में फरवरी 2022 को लगाई थी जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस शिकायत पर समय समय पर रिमांइडर भी रजिस्टर करवाए। इतना होने के बाद सीएम विंडो अधिकारियों ने अब शिकायतों को ‘कार्रवाई की आश्यकता नहीं’ लिखकर बंद कर दिया। डॉ. मित्तल ने बताया कि उन्होंने फीडबैक रिव्यू पर जल्द से इस केस को निपटाने के लिए लिखा लेकिन रेडक्रास सोसायटी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। स्थिति आज भी वैसी की वैसी ही है जबकि उनके पास रेडक्रास सोसायटी द्वारा जारी की गई पेमेंट की रसीदें, रि अलॉटमेंट लेटर, पजेशन लेटर मौजूद हैं और ना ही प्लाट मालिक की तरफ कोई राशि बकाया है लेकिन अधिकारी जानबूझ कर मामले को लटकाए हुए हैं। डॉ. मित्तल ने बताया कि बोली द्वारा बेचे गए प्लाट्स की कन्वेंस डीड के लिए इस मार्केट के कई अन्य दुकानदार भी हैं जो रेडक्रॉस सोसायटी से इंतजार की निगाहे लगाए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव