झज्जर: श्रीलंका में हुई 48वीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में लडरावण के प्रणव ने जीते पदक

 


-24 से 28 अप्रैल तक कोलंबो में आयोजित हुई प्रतियोगिता

-भारतीय खेल प्राधिकरण और ग्लेनमार्क अकेडमी की तरफ से लिया प्रणव ने अंडर-15 में भाग

-प्रणव ने 400 मीटर फ्री स्टाइल और 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में जीता पदक

झज्जर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव लडरावण निवासी प्रणव छिकारा ने श्रीलंका में तैराकी खेल संघ द्वारा आयोजित की गई 48वीं श्रीलंका राष्ट्रीय आयु वर्ग तैराकी प्रतियोगिता में अंडर-15 में भाग लेकर 200 मीटर इंडिविजुअल और 400 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता 24 से 28 अप्रैल को कोलंबो में आयोजित हुई। इसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा परिचय दिया।

प्रणव ने बताया कि वह पिछले डेढ़-दो साल से तैराकी कर रहा है और कई राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुका है। कई पदक भी जीते हैं। प्रणव का कहना है कि तैराकी में भाग लेने की प्रेरणा उसे अपने पिता डॉ. अमित छिकारा से मिली। उन्होंने ही उसे तैराकी में आगे आने के लिए प्रेरित किया। प्रणव छिकारा गांव लडरावण निवासी स्वर्गीय रामदास छिकारा के सुपौत्र व डॉ. अमित छिकारा के पुत्र हैं। उन्होंने श्रीलंका तैराकी खेल संघ द्वारा आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रणव ने इस प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण और ग्लेनमार्क अकेडमी की तरफ से भाग लेते हुए 400 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा 200 मीटर इंडिविजुअल मैडले मे भी कांस्य पदक हासिल किया। प्रणव छिकारा विगत डेढ़ वर्ष से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम दिल्ली के तरण ताल में प्रशिक्षण ले रहा है। इस मौके पर अकादमी के सभी प्रशिक्षक और सहायक स्टाफ ने प्रणव छिकारा और उनके पिता डॉ. अमित छिकारा को बधाई दी। प्रणव के पिता डॉ. अमित छिकारा राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा के पद पर आसीन हैं।

इस मौके पर डॉ. अमित छिकारा को उनके बेटे की इन उपलब्धियां पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ में व गांव लडरावण के ग्रामीणों ने बधाई दी। डॉ. अमित छिकारा ने बताया कि प्रणव दिल्ली के पीतमपुरा में निजी स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र है। खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है। इस प्रतियोगिता से पहले वह स्टेट, सीबीएसई की ओर से कराए जाने वाले स्कूली गेम्स, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुका है। प्रणव की माता नीलम भी बॉक्सिंग खेल की कोच रही हैं। फिलहाल नीलम बॉक्सिंग खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रेफरी हैं। डॉ. अमित छिकारा ने बताया कि प्रणव श्रीलंका से मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंचेगा। इसके बाद गांव में प्रणव के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव