हिसार: जनवादी महिला समिति ने किया यौन हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन
डीसी को सौंपा ज्ञापन, छात्राओं की सुरक्षा के लिये सख्त कदम उठाने की मांग
हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य कमेटी के आह्वान पर निर्भया की बरसी की पूर्व संध्या के अवसर पर तथा पूरे हरियाणा में शिक्षण संस्थानों में बढ़ रही यौन हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को महिला समिति ने जिला स्तर पर धरने-प्रदर्शन किये व ज्ञापन दिये। हिसार में समिति की जिला प्रधान शकुंतला जाखड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन करने उपरांत जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया।
उपायुक्त ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत करके सभी शिक्षण संस्थानों में यौन हिंसा विरोधी कमेटियों को सक्रिय किया जाएगा। शिकायत पेटिका रखी जाएगी व बैड टच-गुड टच की क्लासें लगाई जाएंगी। ज्ञापन देने वालों में समिति की कोषाध्यक्ष निर्मला, उपप्रधान शांति, पंकज शर्मा, टिवंकल, बबीता, संतरा, कमला, दर्शना, निर्मल, विद्या, बिमला तरड़, पार्वती, अंगूरी, संतोष तथा प्रोग्रेसिव स्टुडेंट फ्रंट से छात्र आदित्य, सचिन, सुशील, योगेश, रवि आदि शामिल रहे। शकुंतला जाखड़ ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई। 24 दिसम्बर को जींद में यौन हिंसा के विरुद्ध कन्वेंशन की जाएगी।
मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि जींद जिला के उचाना के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा कई छात्राओं के साथ यौन शोषण के भयावह मामले के बाद कैथल जिला के भूना गांव के सरकारी स्कूल में भी हुबहू ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इन घटनाओं ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है। आईटीआई हांसी में भी प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ बेहद असभ्य व अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। शिक्षण संस्थान जोकि बेहतर मानव-निर्माण के केंद्र हैं, वहां पर ऐसी घिनौनी घटनाओं का होना अत्याधिक चिंता का विषय है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी स्कूलों में सुप्रीम कोर्ट की विशाखा गाईड लाईन को लागू करते हुए यौन शोषण विरोधी कमेटियां गठित की जाएं। इन कमेटियों में महिला संगठन की प्रतिनिधि भी अवश्य शामिल हों। ज्ञापन में मांग की गई है कि यौन हिंसा की शिकार लड़कियां, महिलाएं व उनके परिवार गहरे मानसिक आघात से गुजरते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव