सोनीपत: मंडलायुक्त वर्मा ने मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई

 




-भारत का लोकतंत्र विश्वभर में सम्माननीय, दूसरे देशों में बुलाएं जाते हैं चुनाव अधिकारी

सोनीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। रोहतक के मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार वैन गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे नये मतदाताओं के वोट बनवाने में सहयोग करें। वे लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। मंडलायुक्त वर्मा गुरुवार को लघु सचिवालय में संबंधित चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र सबसे विशाल है जो विश्व भर में सम्माननीय है। विश्व के अन्य देशों के प्रतिनिधि हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली व चुनाव प्रणाली का अध्ययन करने के लिए आते हैं। अन्य देशों में चुनाव करवाने में मदद के लिए अधिकारियों को बुलाया जाता है। निमंत्रण दिया जाता है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। साथ ही गर्व अनुभूति होती है कि हम ऐसे लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को स्वेच्छा से मतदान करने का अधिकार है। एडीसी अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, इलेक्शन तहसीलदार सरला कौशिक, भाजपा के प्रतिनिधि बीबी शर्मा, कांग्रेस के प्रतिनिधि बंसीलाल कुंडू, बसपा के प्रतिनिधि डीआर मलिक तथा इनेलो के प्रतिनिधि कुणाल गहलावत आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव