चुनाव आयोग ने अमित कुमार को मतगणना पर्यवेक्षक किया नियुक्त
फतेहाबाद, 3 जून (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने सिरसा लोकसभा सीट के तहत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद, रतिया और टोहाना की मतगणना के लिए अमित कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने सोमवार को दी।
उपायुक्त ने बताया कि मतगणना पर्यवेक्षक के लिए लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में कैंप ऑफिस बनाया गया है। उनके लिए 01667-295620 दूरभाष नबर निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा के फतेहाबाद, रतिया और टोहाना के मतों की गणना 4 जून को सुबह आठ बजे से भोडिय़ा खेड़ा के चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। गणना के लिये कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सभी स्ट्रांग रूम के आसपास ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटियां लगाई गई है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील