फतेहाबाद: ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल में टक्कर,एक की मौत, दो घायल
फतेहाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। गांव बीघड़ से किरढ़ान रोड पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि बाईक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक गांव नागपुर का रहने वाला था और चंडीगढ़ में काम करता था।
वह सीईटी का पेपर देने के लिए घर आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सोमवार को भट्टूकलां पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भट्टूकलां पुलिस को दी शिकायत में भट्टू पुलिस को दी शिकायत में गांव पीलीमंदौरी निवासी मंगतूराम ने कहा है कि उसके लडक़े राहुल की दोस्ती गांव नागपुर निवासी मनोज के साथ थी। गांव नागपुर निवासी 23 वर्षीय मनोज चंडीगढ़ में फास्ट फूड स्टोर पर काम करता था और वहीं रहता था।
रविवार को मनोज अपना पेपर देने सिरसा आया था। सिरसा में पेपर देने के बाद वह उसके घर गांव पीलीमंदौरी आ गया था। उसके लडक़े आजाद के रिश्ते बारे बातचीत चल रही थी। वह मनोज के साथ अपने साले महेन्द्र को लेने के लिए गांव मोहम्मदपुर रोही गया था।
एमपी रोही से वे तीनों बाईक पर सवार होकर राजस्थान के गांधी जा रहे थे। रास्ते में बीघड़ से किरढ़ान रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर दे मारी। हादसे में बाईक सवार मंगतूराम, महेन्द्र दूर जा गिरे जबकि मनोज को काफी चोटें लगी। उनका शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग वहां पहुंच गए। पूछताछ में पता चला कि ट्रैक्टर को प्यारे लाल उर्फ छोटूराम निवासी किरढ़ान चला रहा था।
इसके बाद लोगों ने तीनों को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने मंगतूराम व महेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया जबकि मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजनों ने दोनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन