हिसार : पंजाब रोडवेज की बस व ऑटो में टक्कर में दो की मौत, छह घायल

 




हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तलवंडी राणा गांव के पास पंजाब रोडवेज की बस व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में छह अन्य लोग घायल है, जिन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऑटो में आठ लोग सवार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस बुलवाकर हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी10एफवी-6510 टोहाना से हिसार आ रही थी, जबकि आटो नंबर एचआर39एफ-4811 हिसार से जुगलान जा रहा था। तलवंडी राणा गांव के पास बुधवार दोपहर को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार नागरिक अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिजनों से बातचीत की। घायलों 35 वर्षीय निर्मला, 40 वर्षीय रामधारी, 45 वर्षीय मीनाषी, 35 वर्षीय राजवीर, 60 वर्षीय संतरो, 65 वर्षीय चन्द्र है। ऑटो राजवीर चला रहा था। मृतक महिलाओं की पहचान लगभग 50 वर्षीय बिमला व कमला के रूप में हुई है। मृतक और घायल सभी जुगलान गांव के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि जुगलान गांव निवासी रामधारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मोठसरा गांव गए थे। रामधारी की बेटी की शादी मोठसारा गांव में की हुई है। बेटी की ससुराल मे किसी की मौत हो गई थी। उसके दुख में शामिल होने के लिए पूरा परिवार ऑटो में गया था। वहां से वापस जुगलान गांव आ रहे थे। इसी दौरान तलवंडी हाइवे के पास लुवास विश्वविद्यालय की नजदीक सामने से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी।

जुगलान गांव के सरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार ने बताया कि हिसार चंडीगढ़ हाइवे जिसका ढ़ढूंर गांव से तलवंडी राणा के बीच में वन वे किया गया है। हाइवे पर घटिया सामग्री भी लगाई गई है, जिसके चलते रोड उबड़ खाबड़ बना हुआ है। इसी वजह से आए दिन वाहन चालक असंतुलित होकर एक्सीडेंट देखने को मिलते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव