सोनीपत: मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रतिनिधिमंडल ने देेखी व्यवस्थाएं

 


सोनीपत, 23 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री

सुशासन सहयोगी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सोनीपत जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ

शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली, विभिन्न

सरकारी कार्यालयों की व्यवस्थाओं तथा जनसेवा से जुड़े तंत्र का अवलोकन किया। बैठक में

जिले से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक और सारगर्भित चर्चा हुई।

उपायुक्त

सुशील सारवान ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी

कार्यक्रम प्रशासन और आमजन के बीच सेतु का कार्य करता है। यह पहल जमीनी स्तर पर वास्तविक

समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला

प्रशासन पारदर्शिता, जवाबदेही और सेवा भाव के साथ शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर

रहा है।

बैठक

में सीटीएम अनमोल ने सरकार द्वारा संचालित जनसंवाद पोर्टल, मुख्यमंत्री पोर्टल, ग्राम

पोर्टल सहित अन्य प्रणालियों की जानकारी दी। उन्होंने समाधान शिविरों की कार्यप्रणाली

समझाते हुए बताया कि सप्ताह में दो दिन सभी जिला अधिकारी एकत्र होकर आमजन की समस्याएं

सुनते हैं और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

डिप्टी

सीएमओ स्वराज ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, स्वास्थ्य केंद्रों तथा विभागीय व्यवस्थाओं

के संबंध में जानकारी दी। बैठक के उपरांत सुशासन सहयोगी प्रतिनिधिमंडल ने जिला विकास

एवं पंचायत अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, उपमंडल अधिकारी कार्यालय, स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय

तथा पीएम श्री विद्यालय मुरथल अड्डा सहित अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं

का निरीक्षण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना