सोनीपत: महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सीएम प्लाटों की रजिस्ट्री बांटेंगे

 


सोनीपत, 9 जून (हि.स.)। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री वितरित करेंगे। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (डीसीआरयूएसटी) के सभागार में प्रात: 11 बजे आयोजित होगा।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सोनीपत के 1794, करनाल के 108, रोहतक के 766 तथा पानीपत के 22 लाभार्थियों को प्लाटों की रजिस्ट्री वितरित करेंगे। प्रदेश के पंचायत व सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढ़ाडा भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव