हिसार: मुख्यमंत्री का खुद को किसान का बेटा बताना हास्यास्पद: दलबीर किरमारा
हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे किसान के बेटे हैं। किसान का दर्द समझते हैं। अपनी बात रखने दिल्ली जा रहे किसानों के रास्ते में कीलें बिछाकर, उन पर लाठीचार्ज करके, इंटरनेट बंद करके और कृषि बजट में कटौती करके मुख्यमंत्री अपने को किसान का बेटा कहकर वे किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।
खेड़ी चौपटा में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए शनिवार को दलबीर किरमारा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार में सबसे ज्यादा किसान आंदोलन हुए हैं। किसानों की बात सुनी नहीं जा रही और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमने किसानों का सबसे ज्यादा फायदा किया है।
उन्होंने शुक्रवार को खेड़ी चौपटा में बैठक कर रहे किसानों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की और कहा कि यह सब सरकार की किसान विरोधी व किसानों और जवानों को बांटने वाली नीति का परिणाम है। सरकार की गलत जिद की वजह से किसान व जवान आमने सामने खड़े हैं, जो चिंता का विषय व दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेड़ी चौपटा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज ने अंग्रेजी शासन की याद ताजा कर दी है। बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि बजट में कटौती की घोषणा की और उसी दिन शाम को किसानों पर लाठियां भांजी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव