यमुनानगर : मुख्यमंत्री ने जिले की चार परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
- जिले को मिली 15 करोड़ 42 लाख लाख की सौगात
- 5 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास कार्य का शिलान्यास
- 10 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन
यमुनानगर, 24 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार सुबह हिसार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 15 करोड़ 42 लाख रुपये की जिले की चार परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यमुनानगर जिले में करीब 5 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास व करीब 10 करोड़ 8 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन किया गया। इनमें करीब 2 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से फिरोजपुर से रसूलपुर तक नई सडक़ के निर्माण कार्य तथा जगाधरी के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में करीब 2 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मल्टीपर्पस हाल, चार एसीआरएस, बास्केटबाल ग्राऊड, लड़क़े व लड़कियों के लिए शौचालय तथा चार सांईस हाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जगाधरी विधानसभा के ईस्माइलपुर में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन व रानीपुर में करीब 4 करोड़ 8 लाख रुपये से बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा, वन एवम पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने लघु सचिवालय में इन चार परिजोनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं जा रहे है। मुख्यमंत्री ने जिले की चार परियोजनाओं की सौगात दी है। जिले की हर विधानसभा में विकास कार्य जोरों पर है और आगे भी इसी तरह से विकास कार्य जारी रहेंगे। इस मौके पर सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
/सुनील