सोनीपत: सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद्य सामग्री के सेंपल लिए
सोनीपत, 9 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा में सीएम फ्लाइंग ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम के साथ मिलकर एक टेंपो पकड़ा, जिसमें पनीर, छेना, चाप, चाऊमीन सहित अन्य खाद्य सामग्री मिली खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं।
सीएम फ्लाइंग की एक टीम एसआई सुनील कुमार की अगवाई में खरखौदा शहर में पहुंची थी। सब्जी मंडी स्थित दुकान के बाहर खड़े टेंपो व दुकान के अंदर रखे खाद्य सामग्री में से सेंपल लिए गए। टीम ने जो टेंपो पकड़ा उसमें 300 किलो पनीर, 120 किलो चाऊमीन, 80 किलो चाप, अमूल क्रीम 24 पीस, मक्खन 5 किलो, दही 50 किलो, मटर 50 किलो, हरी चटनी 21 किलो, लाल चटनी 14 किलो, छेना पांच किलो बरामद हुआ। मौके पर जो ग्रीन व रेड सॉस मिली उन पर कोई भी एक्सपायरी व मैन्युफैक्चरिंग डेट न होने के चलते उन्हें नष्ट करवा दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. जोगिंद्र ने बताया है कि जो उनके द्वारा सेंपल लिए गए हैं उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दुकानदार व सप्लायर को नोटिस दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव