सोनीपत: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने खाद बीज की दुकान छापा
सोनीपत, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने कृषि एवं किसान कल्याण बोर्ड
की टीम के साथ मिलकर खरखौदा में खाद बीज की दुकान छापा मारा। जांच करने पर काफी मात्रा
में ऐसी दवाइयां दुकान में रखी मिली, जोकि काफी समय पहले एक्सपायर हो चुकी हैं। जिस
पर दुकानदार को नोटिस दिया गया।
शहर के प्राइमरी स्कूल के पास स्थित एक खाद व बीज की दुकान
पर गुरुवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम एसआइ महावीर की अगुवाई में पहुंची। मौके
पर टीम को एक्सपायर हो चुकी दवाईयां मिली।
कई दवाएं तो 2022 में एक्सपायर हो चुकी थी। मांगने पर दुकानदाार स्टाक रजिस्टर भी नहीं
दिखा पाया। ऐसे में क्वालिटी कंट्रोल निरीक्षक द्वारा दुकान में मिली दवाईयों की
59 बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया गया और दुकानदार को नोटिस थमा दिया गया। एएसआइ
सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल राजेश आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA