पलवल में सीएम फ्लाइंग ने पकड़ी अवैध कॉलोनी,डीटीपी को सौंपी रिपोर्ट
पलवल, 31 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने बुधवार को अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो एकड़ कृषि भूमि में की जा रही अवैध कॉलोनी का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई हुडा सेक्टर-2 के समीप सोहना रोड पर की गई, जहां सस्ते दामों का लालच देकर आम लोगों को प्लॉट बेचे जा रहे थे।
सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-2 के पास सोहना रोड से सटी कृषि भूमि में बिना अनुमति अवैध रूप से प्लॉट काटे जा रहे हैं। सूचना में बताया गया था कि यहां नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनी विकसित की जा रही है, जिससे सरकार की भविष्य की विकास योजनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर औचक निरीक्षण किया। जेई मनोज कुमार और उनकी टीम ने सेक्टर-2 के पीछे सोहना रोड से सटी करीब दो एकड़ भूमि का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मौके पर अवैध निर्माण गतिविधियां पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान मौके पर एक प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय, 10 से 12 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स), चारदीवारी तथा 5 से 6 निर्माणाधीन मकान पाए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह प्लॉटिंग और निर्माण किसी भी स्वीकृत कॉलोनी का हिस्सा नहीं है।
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) कार्यालय के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर पुष्टि की कि यह पूरा मामला अवैध प्लॉटिंग से जुड़ा है। डीटीपी विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। सीएम फ्लाइंग टीम ने मामले की रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए डीटीपी कार्यालय को सौंप दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग