हिसार : रामपुरा गांव में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल पर सीएम फ्लाइंग का छापा

 




सीएम फ्लाइंग ने स्कूल एडमिशन व अन्य रिकॉर्ड लिया कब्जे में

स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजेंगे रिपोर्ट

हिसार, 22 अप्रैल (हि.स.)। हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामपुरा गांव में एक असुरक्षित बिल्डिंग में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। टीम के एएसआई बजरंग दास, एएसआई राकेश कुमार द्वारा सोमवार को मारे छापे के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल सिंह व पीडब्ल्यूडी विभाग की जेई मोनिका उनके साथ थी।

सीएम फ्लाइंग टीम सदस्य एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली थी कि रामपुरा गांव में बिना मान्यता व असुरक्षित बिल्डिंग के अंदर अवैध रूप से स्कूल चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल व पीडब्ल्यूडी विभाग की जेई मोनिका को साथ लेकर स्कूल का निरीक्षण किया तो एक खंडहर टाइप बिल्डिंग में स्कूल लगा हुआ मिला लेकिन निरीक्षण के दौरान स्कूल संचालक मौके पर नहीं मिला। इस दौरान स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों से जब स्कूल की मान्यता से जुड़े दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूल में बच्चों के एडमिशन व हाजिरी से संबंधित दस्तावेज को कब्जे में लिया गया है तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया है।

बिना मान्यता के चल रहा है स्कूल : बीईओ

सीएम फ्लाइंग टीम के साथ आए खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम के रामपुरा गांव में बिना मान्यता के चल रहे विकास हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल संचालक संदीप गोयत मौके पर नहीं मिला तथा काफी संख्या में बच्चे स्कूल में पढ़ते हुए मिले हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से उनके पास आई गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट में इस स्कूल का नाम है। स्कूल में मिले रिकॉर्ड को कब्जे में लिया गया है तथा बिना मान्यता के स्कूल चलाने की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पर जो भी लिगल कार्रवाई बनेगी वह उच्च अधिकारियों द्वारा की जाएगी। उनसे जब इस तरह से बच्चों को पढ़ाना क्या सही तो उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया और स्कूल की बिल्डिंग भी काफी जर्जर हालत में है। ऐसी बिल्डिंग में बैठाकर बच्चों को पढ़ाना उनके जीवन के साथ रिस्क लेना है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग से रिपोर्ट भेजी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव