हांसी नगर परिषद में सीएम फ्लाइंग का छापा, 13 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
शहर की सफाई व्यवस्था व भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही टीम
हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। हांसी के नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा। सीएम फ्लाइंग ने साल में तीसरी बार परिषद में यह छापा मारा है। सीएम फ्लाइग की टीम में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ मोहन लाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। सीएम फ्लांईग टीम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था व भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की जांच की जा रही है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचते ही सबसे पहले स्टाफ के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की गई, जिसमें सफाई कर्मचारियों सहित विभिन्न विंगों के 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले वहीं 6 कमर्चारी छुट्टी पर मिले। अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। सीएम फ्लाइंग छापे के साथ ही नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया और अनुपस्थित कर्मचारियों को कार्यालय में मौजूद कर्मचारी फोन पर सीएम फ्लाइंग छापे की सूचना देते नजर आए।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगर परिषद में शहर की सफाई को लेकर लगाए गए टैंडर का रिकॉर्ड व भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की जांच की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हांसी एसडीओ मोहन लाल ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम को शहर में लचर सफाई व्यवस्था की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते सीएम फ्लाइंग ने सफाई व्यवस्था को लेकर लगाए गए टेंडरों की फाइलों व शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व डंपिंग स्टेशन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था में लगाए गए वाहनों की लॉग बुक भी चैक की गई। सीएम फ्लाइंग की टीम को वाहनों की लॉग बुक चैक की तो लाॅग बुक में साल 2023 में कोई इंट्री नहीं मिली, जिसको लेकर सफाई निरीक्षक संजय सिंह व सफाई दरोगा प्रेम सिंह से लिखित में जवाब मांगा गया है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोहन लाल ने बताया कि अभी जांच चल रही है और जांच में जो भी कमियां पाई जाएंगी उनकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। रेड में सीएम फ्लाइंग से एएसआई राकेश कुमार उपस्थित रहे। ईओ राजाराम ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम नगर परिषद के द्वारा शहर की सफाई के लिए लगाए गए टैंडरों के रिकार्ड की जांच कर रही है। सीएम फ्लाइंग की रेड के दौरान विभिन्न विंगों व सफाई कर्मचारियों सहित 13 कर्मचारी अनुपस्थित तथा 6 कर्मचारी छुट्टी पर थे। इनके अलावा सभी कर्मचारी अपने कार्यालय व अपनी पर ड्यूटी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव