सोनीपत: सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग ने दांतों के क्लीनिक पर मारा छापा
सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। खरखौदा शहर के थाना कलां चौक पर गुरुवार को एक दांतों के क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। क्लीनिक को चलाने के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए हैं। संचालक द्वारा अपने रिश्तेदार की डिग्री को लगाया हुआ था। डिग्री धारक चिकित्सक से संपर्क किया तो उन्होंने उसकी डिग्री को गलत रूप से प्रयोग करने की बात कही है।
डेंटल सर्जन डॉ सुभाष गहलावत ने जानकारी दी कि उन्हें क्लीनिक के खिलाफ शिकायत मिली थी कि लंबे समय से क्लीनिक को अवैध रूप से चलाया जा रहा है। जांच करने पर संचालक संदीप द्वारा क्लीनिक चलाने के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए है। क्लीनिक के अंदर एक चिकित्सक की डिग्री मिली है, जिसका गलत प्रयोग किया जा रहा था। यहां पर इस्तेमाल किए गए इक्विपमेंट व दवाए बरामद करके उन्हें सील किया गया है। जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस छापा मार कार्रवाही में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर श्रवण कुमार व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव