यमुनानगर:सीएम उड़न दस्ते ने जिला नागरिक अस्पताल में छापा मार की जांच

 


-- एंबुलेंस सेवाओं से संबंधित शिकायतों को लेकर विशेषकर की जांच

यमुनानगर, 27 जून (हि.स.)। सीएम विंडों पर एंबुलेंस सेवाओं से संबंधित मिल रही शिकायतों के चलते मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने जिला नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मारा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार भी इस मौके पर तैनात रहे। टीम आने की खबर फैलते ही अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

गुरुवार को यह जानकारी देते हुए मुख्य मंत्री उड़न दस्ते की टीम के जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि सीएम विंडों पर आ रही शिकायतों के चलते आज सुबह से ही पूरे प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज यहां के नागरिक अस्पताल में भी जांच के लिए टीम पहुंची है।

उन्होंने बताया कि दवाईयों के स्टोर, एंबुलेंस कंट्रोल रूम, नशा मुक्ति केंद्र सहित अन्य केंद्रों की भी जांच की गई है। मरीजों के लिए दी जाने वाली फ्री एंबुलेंस सेवाओं को लेकर विशेष रूप से उन्होंने बताया कि सरकार की और यह निर्देश है कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस की सेवा फ्री मिलें और एंबुलेंस में आपातकालीन स्थिति में प्रयोग में लाई जाने वाली उपकरण किट की भी जांच की गई है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने मरीजों से भी फोन कर इस बात की भी जानकारी ली है कि एंबुलेंस ड्राइवर या कोई कर्मी एंबुलेंस के नाम पर पैसे की मांग तो नहीं की गई। इसके अलावा एंबुलेंस कंट्रोल रूम में एंबुलेंस रजिस्टर की भी जांच की।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार