यमुनानगर: अवैध खनन पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते का चला चाबुक, चार ट्रक पकड़े

 


















-प्रतिबंध के बावजूद चलता मिला स्क्रीनिंग प्लांट

-एक महीने पहले भी हुई थी कार्रवाई, सवालों के घेरे में माइनिंग विभाग

यमुनानगर, 7 फरवरी (हि.स.)। थाना बिलासपुर के अंतर्गत गांव नगली 32 के खनन जोन में नियमों की अवहेलना करते हुए सील किए हुए प्रतिबंध के बावजूद चल रहे एक स्क्रीनिंग संयंत्र पर मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने छापा मारा। इस दौरान रणजीतपुर चौकी इंचार्ज, माइनिंग विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर चार ट्रक पकड़े।

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के जांच अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि यमुनानगर जिले के थाना बिलासपुर के अंतर्गत गांव नगली 32 के खनन जोन में एक माह पहले ए.एन. स्क्रीनिंग संयंत्र को नियमों की उल्लंघना के मामले में हमारी कार्रवाई पर प्रदूषण विभाग द्वारा सील किया गया था। लेकिन प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी सील तोड़कर संयंत्र चलाया जा रहा था। मौके पर टीम जब पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया और ट्रकों के चालक ट्रक छोड़कर फरार हो हुए। इस दौरान एक जेसीबी भी ड्राइवर मौके से ले जाने में कामयाब हुआ।

उन्होंने बताया कि दिलशाद नाम के एक व्यक्ति के नाम यह जमीन है और उसी का यह स्क्रीनिंग संयंत्र है। उन्होंने कहा कि हमने मौके से चार ट्रक भी पकड़े हैं। आगामी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को लिखित शिकायत दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव