यमुनानगर: तहसील व बीडीपीओ कार्यालय पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की छापेमारी
यमुनानगर, 6 मार्च (हि.स.)। सरस्वती नगर में तहसील कार्यालय एवं बीडीपीओ कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने छापेमारी की। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर जयकुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश, ए.एस. आई. संजय कुमार शामिल थे।
उन्होंने बुधवार काे तहसील कार्यालय में पहुंचकर रिकॉर्ड की जांच की, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। नायब तहसीलदार व रजिस्ट्री क्लर्क भी गैर हाजिर मिले। टीम अपने साथ दस्तावेज ले गई है। मौके पर उन्होंने नायब तहसीलदार आनंद रावल को फ़ोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। टीम वहां करीब 2 घंटे तक रही। उसके बाद टीम ने बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचकर रिकॉर्ड की जांच की और कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। उन्होंने बीडीपीओ श्याम शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह किसी सरकारी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। उसके बाद उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों से रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया। सब इंस्पेक्टर जयकुमार ने बताया कि बुधवार को सरस्वती नगर तहसील में निरीक्षण किया गया। बीडीपीओ कार्यालय में सी.एम विंडो की जांच की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव