यमुनानगर: जिला उद्यान भवन कार्यालय पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने मारा छापा

 


यमुनानगर, 8 अगस्त। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही लाभकारी सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सही मिले, इसकी जांच को लेकर गुरुवार को जिला उद्यान भवन के कार्यालय अनाज मंडी में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री उड़न दस्ते टीम के जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि कार्यालय में सभी कर्मियों की हाजरी रजिस्टर की जांच की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन योजनाओं का किसानों को पूरा लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए यहां पर टीम पहुंची है। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी। इस मौके पर टीम के अधिकारी बलवंत सिंह व सुनील भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा