हिसार :महिला वृद्ध आश्रम में मनाया लायंस क्लब प्रधान का जन्मदिन
हिसार, 4 अक्टूबर (हि.स.)। लायंस क्लब हिसार डायमंड की कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों ने कैमरी रोड़ स्थित मोक्ष वृद्ध आश्रम एवं महिला वृद्ध आश्रम में रह रहे करीब 200 बुज़ुर्ग महिला एवं पुरुष लोगों के बीच जाकर क्लब के प्रधान लायन प्रवीन नारंग के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। क्लब सदस्यों ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का हाल चाल पूछा एवं उनको फल एवं बिस्कुट बांट कर लायन प्रवीन नारंग के जन्मदिन को यादगार दिन बना दिया।
क्लब के सचिव लायन भूषण कथूरिया, उपप्रधान धर्मेन्द्र मलिक, कैशियर लायन सुरेश कथूरिया एवं डायरेक्टर लायन रमेश मेहता ने शुक्रवार को बताया कि लायंस क्लब हमेशा की तरह समाज के वंचित लोगों की मदद के लिये इस तरह के प्रोजेक्ट्स लगाता रहता है।
क्लब के विशिष्ट अतिथि लायन नीरज वर्मा एवं मार्गदर्शक लायन पवन सरदाना ने वृद्ध आश्रम के पदाधिकारियों को भविष्य में भी उनके यहां ऐसे सेवा कार्य करते रहने का विश्वास दिलाया। उपस्थित लोगों में लायन आशीष मेहता, लायन भारत मेहता, लायन राजकुमार कक्कड़, लायन पारुल आहुजा, लायन संदीप अरोड़ा, लायन जितेन्द्र भाटिया, लायन भूषण झांब, सुमित पाहुजा एवं सुनील अग्रवाल सहित आज के सेवा कार्य की प्रोजेक्ट चेयरमैन राखी नारंग के साथ-2 नीलम सरदाना एवं मोनिका मेहता का भी बहुत योगदान रहा। क्लब के प्रधान लायन प्रवीन नारंग ने आये हुए लोगों का अभिवादन कर उनका धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर