फतेहाबादब: हर महीने की 5 तारीख को संघर्ष दिवस मनाएंगे लिपिक
कार्य समीक्षा कमेटी की रिपोर्ट आने में हो रही देरी से कर्मचारियों में बढ़ता जा रहा है रोष
फतेहाबाद, 5 दिसम्बर (हि.स.)। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी ने मंगलवार को लघु सचिवालय में बने पार्क में संघर्ष दिवस मनाया। एसोसिएशन के जिला प्रधान संदीप पूनिया ने बताया कि 42 दिन तक चली सफल हड़ताल के बाद एसोसिएशन की तरफ से यह फैसला लिया गया था कि जब तक हमें सम्मानजनक वेतन नहीं मिलता है, तब तक हर महीने की 5 तारीख को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसलिए सभी कर्मचारियों ने हड़ताल स्थल पर आज के दिन को सरकार के खिलाफ नारेबाजी और रोष प्रदर्शन कर संघर्ष दिवस के रूप याद किया है।
राज्य उप प्रधान चितरंजन साहू ने बताया कि सरकार से हुए समझौते अनुसार लिपिकीय कर्मचारियों की हड़ताल के समय में से 7 दिन के अर्जित अवकाश काटने के बाद बाकी के समय को ड्यूटी समय माना जाना था, जिस पर सरकार ने अभी तक कोई संज्ञान नही लिया है जो कि सरकार की वादा खिलाफी को दर्शाता है। लिपिकीय कर्मचारियों के दायित्व, कार्य और वेतन निर्धारण से संबंधित गठित कार्य समीक्षा कमेटी ने रिपोर्ट 3 महीने के अन्दर-अन्दर प्रदेश सरकार के समक्ष सौंपी जानी थी जो कि अभी तक सरकार को नही सौंपी गई है। चूंकि कार्य समीक्षा रिपोर्ट पर प्रदेश के सभी लिपिकीय कर्मचारियों की निगाह है इसलिए रिपोर्ट के आने में हो रही देरी से सभी कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द रिपोर्ट जारी कर कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन देने का काम करें अन्यथा हरियाणा प्रदेश का लिपिक वर्ग फिर से कोई कठोर फैसला लेने को मजबूर होगा जिसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी। इस मौके पर राज्य व जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों लिपिकीय कर्मचारियों उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव