सोनीपत: विधायक ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं, सफाई कर्मचारियों ने सौंपा मांग पत्र

 


सोनीपत, 28 अप्रैल (हि.स.)। गन्नौर में शिक्षा विभाग के पार्ट-टाइम सफाई कर्मचारियों ने

अपनी नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर विधायक देवेंद्र कादियान को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित जनता दरबार में कर्मचारियों ने विधायक से मुलाकात

कर समस्याएं रखीं।

एसोसिएशन के बैनर तले प्रवीन तेवड़ी, सुनील कुमार, दीपक, गोविंद,

सुभाष, कृष्ण, अमित सनपेड़ा और संदीप सहित अन्य कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले

10 से 20 वर्षों से सरकारी स्कूलों में अस्थाई तौर पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि

2012 और 2018 के बीच कुछ कर्मचारियों को नियमित किया गया था, लेकिन उसके बाद से किसी

भी पार्ट-टाइम कर्मचारी को स्थायी नहीं किया गया।

उन्होंने मांग की कि सेवानिवृत्त

या दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता अथवा रोजगार दिया जाए और मर्ज किए

गए स्कूलों के सफाई कर्मचारियों का अन्य विद्यालयों में समायोजन हो। जनता दरबार में अन्य नागरिकों ने भी राशन कार्ड, वृद्धावस्था

पेंशन और सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं रखीं। वहीं, सैय्याखेड़ा गांव से आए किशन

सेवा सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि गांव का 45 साल पुराना रजवाहा जर्जर हो चुका है,

जिससे खेतों में सिंचाई बाधित हो रही है और जल स्तर नीचे चला गया है। ग्रामीणों ने

जल्द मरम्मत की मांग की।

विधायक कादियान ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता

के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने

दी जाएगी और हर सोमवार जनता दरबार का आयोजन जारी रहेगा। इस अवसर पर सरपंच मेहरसिंह,

हर्ष कुमार, रामफल सैनी, मोनू, जसबीर, सुभाष रोहिल्ला, राजेन्द्र राठौर, रामसिंह, प्रमोद

आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना