त्यौहारी सीजन में 15 दिनों से गांवों में सफाई का काम ठप, सरकार खत्म करवाए हड़ताल : देवीलाल एडवोकेट

 


दशहरे के दिन भी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर धरना दिया, नारेबाजी कर रोष जताया

फतेहाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सरकार 17 सालों से स्थाई काम पर कच्चे कर्मचारी रखकर उनका शोषण कर रही है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी 15 दिनों से कामकाज ठप्प कर आंदोलन कर रहे है लेकिन प्रदेश सरकार इन गरीब कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ले रही है।

कर्मचारियों के साथ-साथ सरकार को आम जनता के हितों से भी कोई सरोकार नहीं है। पिछले 15 दिनों से गांवों में सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है और लोग परेशान है। सरकार को जनहित को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी जायज मांगों का समाधान करना चाहिए ताकि कर्मचारी त्यौहारी सीजन में काम पर लौट सके और गांवों में सफाई व्यवस्था बहाल हो सके।

यह बात देवीलाल एडवोकेट ने बीडीपीओ ब्लाक में धरने पर बैठे हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। आज हड़ताल के 15वें दिन ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आज के धरने की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान बलबीर सिंह ने की व संचालन जिला सचिव बेगराज ने किया।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी-जजपा गठबंधन सरकार के द्वारा सफाई कर्मचारियों के प्रति घोर उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण,कर्मचारी पिछले कई सालों से बेगार और शोषण की झेल रहे हैं। उन्हें गांवों में सफाई का कार्य करते हुए 17 साल पूरे हो चुके हैं। 17 साल से वह कच्चे कर्मचारी के रूप में काम करते आ रहे हैं। उनके लिए ना तो कोई पॉलिसी, ना कोई सेवा नियम, ना कोई सुनवाई का मंच है। यूनियन नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण सफाई र्मियों के साथ बहुत भेदभाव कर रही है।

धरने में ब्लॉक प्रधान जगदीश नूरकी, पवन कुमार, बाल सिंह, पूर्ण, कर्म सिंह, रुपा राम, सुरेंद्र झलनिया, दीपक, अग्रसेन, हुकम सिंह, कालूराम, शारदा देवी, कश्मीर कौर, बाला देवी, बिट्टा रानी, जसवीर कौर सहित काफी कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन