फतेहाबाद: सीजेएम गायत्री ने किया सेफ हाउस व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

 


फतेहाबाद, 18 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला व सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री ने शनिवार को सेफ हाउस व सखी-वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।

उन्होंने सेफ हाउस में रह रहे प्रेमी जोड़ों से उनको वहां पर आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछताछ की व उन को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। मौजूदा समय में सेफ हाउस में दो जोड़े सुरक्षा लिए हुए हैं व वहां उनके रहने के लिए तीन कमरे उपलब्ध हैं। वन स्टॉप सेंटर-सखी का निरीक्षण करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री ने केंद्र में उपलब्ध रिकॉर्ड को जांचा। उन्होंने वहां उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

सीजेएम ने कहा कि पीड़ित महिलाओं व बच्चों को न्याय देने में संबंधित विभाग के अधिकारी तत्परता से कार्य करते हुए नियमानुसार उचित कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता व मानसिक सहायता के लिए काउंसलिंग, चिकित्सा सहायता ,घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता, 5 दिन का स्थाई आश्रय देने सहित उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव