हिसार: एंटी करप्शन ब्यूरो ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेता नगर परिषद कर्मी दबोचा

 


हिसार, 21 मार्च (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हांसी नगर परिषद में गुरुवार को छापा मारकर पांच हजार रुपये की रिश्वत सहित एक कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। काम के बदले उक्त कर्मचारी एक हजार रुपये पहले ले भी चुका था। एंटी करप्शन के छापे की सूचना से परिषद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और वह मामले की जानकारी जुटाने को आतुर नजर आए।

एसीबी को दी शिकायत में हांसी के सुमित कथूरिया ने कहा कि उन्हें नगर परिषद में कोई काम करवाना था। काम की एवज में नगर परिषद के एक कर्मचारी भूप सिंह ने उससे छह हजार रुपए मांगे। सुमित ने एक हजार रुपए 19 मार्च को दे दिए थे और पांच हजार रुपए गुरुवार को देने तय हुए थे। सुमित ने रिश्वत मांगे जाने की सूचना एसीबी को दी। इसके बाद कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार की गई।

बताया जा रहा है कि सुमित गुरुवार को पांच हजार रुपए लेकर नगर परिषद कार्यालय गया। वहां पर उसने भूप सिंह से संपर्क साधा। भूप सिंह ने रुपए नगर परिषद कार्यालय के साथ लगती चाय की दुकान पर देने को कहा। सुमित रुपए लेकर दुकान पर पहुंच गया। इसी बीच कार्रवाई करते हुए एसीबी ने भूप सिंह को दबोच लिया। इसमें चाय वाला शामिल है या नहीं एंटी करप्शन की टीम इसकी जांच कर रही है। भूप सिंह नगर परिषद की टैक्स शाखा में कार्यरत है। एसीबी ने कर्मचारी भूप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव