सिरसा: किसान, गरीब व कमेरे वर्ग काे झूठे सपने दिखा रही सरकार: अदित्य देवीलाल

 


सिरसा, 29 नवंबर (हि.स.)। गरीब, किसान और कमेरा वर्ग की हमेशा इनेलो ने लड़ाई लड़ी है और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी जब तक सभी वर्गों को उनके अधिकार नहीं मिल जाते और सभी के अधिकारों की रक्षा करना मेरा फर्ज है। यह बात डबवाली के विधायक अदित्य देवीलाल ने आज अनाज मंडी स्थित इनेलो कार्यालय में पत्रकाराें से बातचीत में कही। उन्हाेंने कहा कि जनहित के मुद्दों को उन्होंने विधानसभा के सदन पटल पर पूरी ईमानदारी से रखा, चाहे वह धान खरीद की बात हो अथवा डीएपी खाद की किल्लत की। उन्होंने कहा कि धान खरीद के दावे तो सरकार के खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान वर्ग को हर तरह से शोषित करने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि धान खरीद का कार्य करने वाली एजेंसियों की कार्य प्रणाली भी कठघरे में खड़ी है। सरकारी एजेंसियों के अलग-अलग मापदंड होने के कारण किसानों का धान आज भी मंडियों में पड़ा है और निजी कंपनियां किसानों की फसल कम दाम पर खरीदकर शोषण कर रही है। आदित्य देवीलाल ने डीएपी खाद की किल्लत पर बोलते हुए कहा कि सरकार को मालूम है कि किसान को फसल बुआई के लिए कितनी खाद की जरूरत है, इसके बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाई गई तो वहीं मुनाफा खोरों को भी लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया।

बढ़ते नशे पर बोलते हुए विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र को नशे से मुक्त करवाने के लिए वह पूरी तरह संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया है, जिसमें इनेलो प्रधान विनोद अरोड़ा व इनेलो शहरी प्रधान संदीप चौधरी को शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधि मंडल जल्द पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नशे पर अंकुश लगाने के लिए रूप रेखा तैयार करेंगे ताकि असली नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जा सके। नशा पीडि़त जो लोग नशा छोडऩा चाहते हैं उनके लिए सरकार को सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ बड़े शहर ऐसे हैं जहां चिकित्सक पर्याप्त मात्रा से अधिक है और जो छोटे शहरों के हस्तपालों में आना नहीं चाहते इस पर भी वह कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि नशा पीडि़तो नशा छुड़वाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ जा सके। विधायक अदित्य देवीलाल ने बस स्टैंड रोड को चौड़ा करवाने के प्रश्न में कहा कि असल में तो सरकार चाहती ही नहीं कि डबवाली विकास के पथ पर आगे बढ़े, लेकिन डब्वाली की जनता ने जो उन्हें ताकत दी है उस ताकत का प्रयोग करते हुए संबंधित विभाग से तालमेल बनाकर कार्य करेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि न्यू बस स्टैंड रोड का चौड़ाकरण करके शहर को और अधिक खूबसूरत और आमजन की सुविधा के अनूकूल बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर