यमुनानगर: अपराध शाखा-1 की टीम ने नशा तस्कर को 1 किलो 600 ग्राम अफीम सहित पकड़ा
-- आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया
--बाजार में अफीम की कीमत लगभग 6 लाख रूपये आंकी गई है
यमुनानगर,29 अक्टूबर (हि.स.)। अपराध शाखा-1 की टीम ने एक किलो 400 ग्राम अफीम के साथ उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल के गांव खयारसी निवासी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपित को पांवटा साहिब रोड पर ताजेवाला के पास से पकड़ा गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया और रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।
अपराध शाखा-1 के इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि नरेंद्र कुमार मादक पदार्थाें की तस्करी करता है। वह मादक पदार्थ लेकर यमुनानगर आएगा। इस सूचना पर टीम ने ताजेवाला नाका पर नाकाबंदी की। इसी दौरान कलेसर की ओर से पैदल आते हुए नरेंद्र दिखाई दिया। जिस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला पुलिस उप अधीक्षक प्रमोद कुमार की उपस्थिति में आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से अफीम बरामद हुई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से जब तलाश ली गई तो उसके पास से 1 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 26 अक्टूबर को देवधर निवासी ब्रम्हपाल को 600 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह नशीले पदार्थ नरेंद्र से लेकर आता है और वह पिछले 1 साल से यह काम कर रहा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जब जांच की गई तो उसके पास से अफीम की खेप बरामद हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव