हिसार: बच्चों के विभिन्न संवेदनशील मुद्दों पर समाज को जागरुक करना जरूरी : अनिल मलिक
कुंभा स्कूल में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने किया कार्यक्रम
हिसार, 29 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा है कि मानवीय भावनाओं को जागरूकता ऑब्जरवेशन व्यवहारिक हाव-भाव से समझ कर खुद को सुरक्षित रखना है। इसके साथ ही समाज में बच्चों के विभिन्न संवेदनशील मुद्दों पर समाज को जागरुक भी करना है। यह बात उन्होंने गांव कुंभा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिसार के तीसरे व राज्य के 167वें बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्र की स्थापना के अवसर पर कही।
इस अवसर पर बाल सुरक्षा की मनोवैज्ञानिक समझ: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रेरणा जागरूकता संचार विषय पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इसमें उपस्थित किशोर विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए अनिल मलिक ने कहा कि यह सही है कि बच्चों को संरक्षित जागरुक एवं शिक्षित करने की अहम जिम्मेदारी माता-पिता, अभिभावकों, शिक्षकों एवं समाज की तो है लेकिन स्वयं बच्चों को भी अपनी इंद्रियों की समझ व ऑब्जरवेशन की ताकत को समझना है। किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने पर हार ना माने व निराश होने की बजाय समस्या समाधान कौशल विकसित करें।
अपनी भावनाओं को प्रबंध करना सीखें, रचनात्मक ढंग से सोचें और जब तक समस्या का समाधान ना हो डटे रहें, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अप्रिय बातें कहने के आपका अधिकार की रक्षा भी करती है और यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि शब्द इंसान के मन को घायल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के युग में विशेष रूप से यह सच है। सामाजिक जागरूकता भावनात्मक बुद्धिमत्ता का ही एक रूप है जिसके तीन पहलू हैं सक्रिय श्रोता, अशाब्दिक संकेत को समझना, खुले दिल से सामाजिक संपर्क में योगदान करना। बाल्यावस्था से ही गर्माहट भरा सौम्य प्रोत्साहित करने वाला प्रतिक्रियाशील संचार बाहरी दुनिया में सुरक्षित महसूस करने में मदद करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल प्रिंसिपल सत्यवान दुहन ने कहा कि हम इस कार्यक्रम से एहसास कर पा रहे हैं कि मनोवैज्ञानिक प्रेरणाशक्ति कितनी असरकारक व जागरूक करने वाली होती है। इससे विभिन्न समस्याओं के निदान में मदद मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम में सरपंच योगेश दलाल, प्रवक्ता रामावतार दलाल, मीनाक्षी, नरेश मनोज, सुमन, राजेश कुमार सुधीर व सुपरवाइजर धर्मवीर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव