हिसार के गांव किरतान में निकाली तिरंगा यात्रा
हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। नजदीकी गांव किरतान में हर घर तिरंगा हो अभियान चलाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब गांव किरतान ने संयुक्त रूप से चलाया।
गांव में रविवार को निकाली गई यह यात्रा एससी चौपाल से लेकर गांव के चौक से होकर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क तक पहुंची। यहां शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किए गए। इस मौके पर क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने कहा कि हम शहीदों की बदौलत आजादी की सांस ले रहे हैं। महान शहीदों ने अपनी कुर्बानी से देश की आजादी को हमारे हाथों में सौंपा। आज युवा वर्ग का देश के प्रति दायित्व और भी अधिक है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की जिम्मेवारी हर नागरिक पर है। इन शहीदों को याद रखना होगा। इसी के तहत ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 11 से 15 अगस्त 2024 तक विभिन्न गांव में तिरंगा यात्रा, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण कार्यक्रम व शहीद सम्मान कार्यक्रम चलता रहेगा। 15 अगस्त को शहीदों के प्रति सम्मान किया जाएगा। इस दिन शहीदों की याद में हर घर तिरंगा हो उन शहीद परिवार को उनका सम्मान करें। आज इस मौके पर सरपंच प्रमोद सिंह, रोहतास प्रधान, अनीता आर्य, पूजा, दीपिका, मनवीर बुगालिया, प्रोमिल आर्य, दिपिका, कुनाल, वंश, अनीता खुशबू आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा