सड़क हादसे में बच्चे की मौत

 


फतेहाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। हिसार रोड पर स्थित गांव धांगड़ के समीप गुरुवार सुबह कार की चपेट में आने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। बच्चा होली मनाने के लिए अपने नाना के घर आया था।

हिसार जिले के सदलपुर निवासी कुलदीप का आठ वर्षीय बेटा हर्ष होली मनाने के लिए अपने नाना महावीर के पास गांव धांगड़ आया था। गुरुवार सुबह हर्ष गांव में घर के बाहर खड़ा रहा था। इसी दौरान गांव सालमखेड़ा की ओर से आ रही एक कार के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए बच्चे को टक्कर मार दी और मौके से कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हर्ष को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील