कैथल: स्कूल बस की चपेट में आने से बच्ची की मौत, स्कूल संचालक व ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

 




कैथल,1 मार्च (हि.स.)। गांव नरड में शुक्रवार को निजी स्कूल की बस की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बस के चालक व स्कूल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार गांव नरड़ में सुबह के समय एक महिला अपनी बेटी तानवी के साथ दूसरे बच्चों को स्कूल की बस में बैठाने के लिए आई थी। महिला अपने लड़के को बस में बैठाकर एक तरफ हुई तभी उसकी बच्ची तानवी अचानक बस की तरफ चली गई और वह बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची का नाम तनवी है। उसके दो बड़े भाई हैं।

बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर काफी तेज गति से बस चलाता था। ड्राइवर को कई बार समझाया भी गया लेकिन वह नहीं माना। तितरम थाना के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया है। बच्ची के ताऊ रामफल की शिकायत के आधार पर बस ड्राइवर व स्कूल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुनील