मुख्यमंत्री फतेहाबाद को देंगे करोड़ों की सौगात

 


फतेहाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 24 जनवरी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मंगलवार को उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विचार-विमर्श हुआ और इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित करते हुए 24 जनवरी को जिले में आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को सुबह 10 बजे लुवास, हिसार से प्रदेश के विभिन्न जिलों की अनेक विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

इस कार्यक्रम में जिले की 263 करोड़ 24 लाख 92 हजार रुपये की दस परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है। इसके बाद मुख्यमंत्री रतिया के पूजा मैरिज पैलेस में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन