झज्जर जिलावासियों को मिली 6 परियोजनाओं की सौगात

 


-राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1561 लाख रुपये की परियोजनाओं का वीसी के माध्यम से किया शुभारंभ

झज्जर, 24 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को जिला झज्जर की लगभग 1561.4 लाख रुपये की छह योजनाओं व परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंस से शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा बेरी शहर में 443.91 लाख रुपये की लागत से तैयार हर्बल पार्क से शिव चौक वाया तिकोना पार्क तक की सड़क और माता भीमेश्वरी देवी मंदिर के समीप 405.43 लाख रुपये की लागत से तैयार धर्मशाला का लोकार्पण किया। इसी प्रकार गांव खाचरोली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 329 लाख रुपये की लागत से निर्मित सात क्लास रूम, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, लड़कियों का कॉमन रूम, दिव्यांग विद्यालय के स्टाफ, लड़कों व लड़कियों के शौचालयों का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गांव मातनहेल में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 216.26 लाख रुपए की लागत से तैयार ब्लाक कार्यालय भवन और गांव जैतपुर में 76.80 लाख रुपये की लागत से तैयार स्वास्थ्य विभाग के उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. अरविंद्र शर्मा ने बताया कि गांव खुडड्न में 90 लाख रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक स्कूल में बनने वाले पांच क्लास रूम, प्राचार्य कक्ष और शौचालयों का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को दस साल में रुकने नहीं दिया गया है।

राहुल गांधी नहीं समझ सकते भावनाएं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सांसद ने कहा कि राहुल गांधी इन भावों को समझ नहीं सकते। इन भावनाओं को देशभक्त और रामभक्त समझ सकते हैं। 500 साल पुरानी समस्या का समाधान प्रधानमंत्री ने किया है। यह नए युग की शुरुआत है। आज की हमारी पीढ़ियां धन्य हैं, जिन्होंने राम लला के कार्यक्रम को देखा। लोगों में प्रेम भाव है। पूरे देश में हर जाति में इसे लेकर जोश है। उन्हाेंने कहा कि मोदी व मनोहर के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव