हिसार : चीफ जस्टिस सूर्यकांत नारनौंद को देंगे कोर्ट की सौगात

 


हिसार, 09 जनवरी (हि.स.)। देश के चीफ जस्टिस सूर्यकांत शनिवार को नारनौंद उपमंडल

परिसर में बनी बिल्डिंग में कोर्ट की शुरुआत करेंगे साथ ही कोर्ट की नई बिल्डिंग का

शिलान्यास करेंगे। वहीं पर नारनौंद बार एसोसिएशन के सदस्यों से बंद टैंट में मुलाकात

करेंगे।

उनके साथ हाईकोर्ट के करीब 50 जज भी मौजूद रहेंगे। सभी वकीलों के कार्ड बनाए

गए हैं। उन्हीं को अंदर जाने की एंट्री दी जाएगी। बाहर के लोगों के वहां आने पर पाबंदी

रहेगी। वहीं पर पौधारोपण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद प्रशासन द्वारा चाय का कार्यक्रम

रखा गया है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

पहले चीफ जस्टिस का बरवाला से सड़क के रास्ते से आने का रूट प्लान था लेकिन

वो बदल दिया गगया है। प्रशासन से राजकीय कॉलेज में हेलीपैड बनाया है। ओर यहां से सड़क

के वो अपने गांव पेटवाड़ में जाएंगे। गांव में सबसे पहले श्री राम मंदिर में दर्शन

करके आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद खुली जिप्सी में सवार होकर जिस स्कूल में वह पढ़ते थे,

उस स्कूल से गुजरते हुए स्वागत कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद

गांव की धर्मशाला में उन्हें देशी खाना खिलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर