हिसार : विद्यार्थी जीवन में करियर का चयन एक महत्वपूर्ण चयन : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
‘एक्सप्लोर योर फ्यूचर@जीजेयूएसटी’ विषय पर चल रही कार्यशाला
का समापन
हिसार, 16 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के करियर काउंसलिंग सेल के सौजन्य से ‘एक्सप्लोर योर फ्यूचर@जीजेयूएसटी’ विषय पर चल रही कार्यशाला
शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए समापन समारोह में विश्वविद्यालय
के कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रो. दलबीर सिंह, डा. निधि तुरान, डा. एसबी लूथरा, विभागाध्यक्षों सहित
करियर काउंसलिंग सेल की निदेशिका डा. मोनिका व उपनिदेशक डा. उस्मान अली उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे अवसर पर कहा कि विद्यार्थी
जीवन में केरियर का चयन एक महत्वपूर्ण चयन होता है। अगर विद्यार्थी अपनी रुचि व क्षमता
के अनुसार अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त करके अपने करियर का चयन करता है तो वह अवश्य सफल
होता है। विश्वविद्यालय में इसी उद्देश्य को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
उन्होंने इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए करियर काउंसलिंग सेल को बधाई दी।
मुख्य अतिथि प्रो. विनोद छोकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में संचालित सभी
कोर्स रोजगारोन्मुखी हैं। विद्यार्थी अपनी रुचि व क्षमता के अनुसार इन कोर्सों में
दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सों में संभावनाओं के
बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में
उपलब्ध विश्व स्तरीय आधारभूत ढांचा, प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं व छात्रावासों के बारे
में बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय की डा. अब्दुल कलाम सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लेबोरेटरी,
पंडित दीन दयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर, पंडित दीनदयाल यूनिवर्सिटी
कंप्यूटर एंड इंफोमेर्टिक्स सेंटर व डा. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं
के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों से
व्यक्तिगत बातचीत की तथा उनकी रूचि जानकर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय
में संचालित सभी कोर्सों कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन एवं चिकित्सा कोर्सों
में दाखिला एवं रोजगार के अवसरों के बारे में भी बताया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने
मुख्यातिथि प्रो. विनोद छोकर से प्रश्न कर अपनी शंकाओं को दूर किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों
व अभिभावकों ने भी इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया।
प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि गुजविप्रौवि में विद्यार्थियों को 93 से अधिक
नियमित कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। इन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन
करने की अंतिम तिथि 12 जून है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में 25 से अधिक दूरस्थ
तथा 44 ऑनलाइन कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
करियर काउंसलिंग सेल की निदेशिका डा. मोनिका ने बताया
कि पांच दिवसीय कार्यशाला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के राजकीय व निजी स्कूलों के
लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों व अभिभावकों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर