हिसार :एचएसजीएमसी के मैंबर कोटे से जरूरतमंद छात्र की सहायता के लिए दिया चैक
हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा गठित हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मैंबर जत्थेदार सरदार सुखसागर सिंह ने सूर्यनगर के निजी स्कूल में पढ़ रहे जरूरतमंद छात्र की शिक्षा के लिए सहायता राशि का चेक स्कूल प्रबंधक को सौंपा। उन्होंने इस छात्र की सहायता के लिए 14 हजार रुपये की राशि का चेक भेंट किया।
स. सुखसागर ने शुक्रवार को बताया कि उक्त छात्र की सहायता के लिए छात्र की ओर से पत्र लिखकर सहायता की मांग की गई थी। इस पर उन्होंने तुरंत एचएसजीएमसी के अपने मैंबर कोटे से 14 हजार रुपये की राशि सहायता स्वरूप स्कूल प्रबंधन को भेंट की। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज का संदेश हमेशा मानवता की सेवा का रहा है उन्हें के दिखाए रास्ते पर चलते हुए एचएसजीएमसी मानवता की भलाई व सेवा के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर सरदार सुखसागर व स्कूल प्रबंधक के अलावा स. गुरजीत सिंह, स. गुरपिंद्र सिंह, स. जसपाल सिंह, स. गुरमेज सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर