सोनीपत: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 62 लाख की ठगी, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

 


सोनीपत, 12 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने विदेश में

नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 62 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में तीसरे आरोपी को

गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विकास, निवासी अजमेर कॉलोनी, जींद का रहने वाला है।

इस प्रकरण में सुभाष और आनंद, निवासी खानपुर कलां,

सोनीपत ने 13 जनवरी 2024 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके बेटे रिंकू और सुमित विदेश

में नौकरी करना चाहते थे। इसके लिए सुभाष ने अपने भाई कृष्ण, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत

है, से मदद मांगी। कृष्ण ने अपने साथी मंजीत से संपर्क किया, जिसने दावा किया कि वह

विदेश में नौकरी दिलवाने का काम करता है।

मंजीत ने 62 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद पीड़ित

परिवार ने अपनी तीन एकड़ जमीन बेचकर रकम मंजीत को दी। मंजीत ने बच्चों को छह महीने

तक भ्रमित करने के बाद, उन्हें गैरकानूनी तरीके से उज्बेकिस्तान भेज दिया। वहां से

बच्चों ने अपने परिवार को धोखाधड़ी की सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज किया। सहायक उप निरीक्षक विकाश

ने दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब तीसरे आरोपी विकास गुरुवार

को भी हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन की पुलिस रिमांड

पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना