हिसार: स्वामी रामदेव की दवाई देने के नाम पर महिला से ठगी
लाखों रुपए के सोने के आभूषण, नगदी व कपड़ों से भरा बैग ले उड़े ठग
महिला के साथ बातचीत करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए ठग
हिसार, 29 मार्च (हि.स.)। जिले के कस्बे हांसी में अपने भांजे के साथ सामान खरीदने आई महिला को शातिर ठग नब्ज देखकर बाबा रामदेव की देसी दवा देने तथा माता के दर्शन देने की बातों में उलझाकर उसके सोने के आभूषण 20 हजार की नगदी तथा कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। हांसी शहर पुलिस ने नारनौंद क्षेत्र के गांव मिलकपुर निवासी महिला चंचल की शिकायत पर शुक्रवार को अज्ञात ठगों पर केस दर्ज किया है। महिला के साथ ठगी करने वाले दोनों ठग दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की पहचान के प्रयास कर रही है।
ठगी का शिकार हुई महिला चंचल ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अपने भांजे के साथ हांसी में सामान लेने के लिए आई थी। छाबड़ा चौक के समीप एक दुकान से सामान खरीदने के बाद करीब 3:30 बजे जब वह दुकान से बाहर निकली तो दुकान के बाहर 30-35 वर्षीय दो युवक मिले। दोनों युवकों ने उसे रोक कर कहा कि वे नब्ज देखकर बाबा रामदेव की देसी दवाई देते हैं और थोड़ी दूर आगे हमारी दुकान है। चंचल ने बताया कि उन्होंने कहा कि वो उसे दुकान पर जाकर सब समझा देंगे।
चंचल ने बताया कि वह उनकी बातों में आ गई और उनके साथ लाइचाड़ी की ओर जाने वाली गली में चली गई। गली में थोड़ी दूर चलने के बाद दोनों युवकों ने उस से कहा कि हमें आपकी नब्ज देखनी है, इसलिए आप गले में पहनी सोने की चेन व कानों की बाली उतार दो और अपना बैग यहां रख दो। चंचल ने बहकावे में आकर गले में पहनी चेन व कानों की बाली उतार कर उन्हें दी। अपना बैग भी वहीं पर रख दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी आपको माता के दर्शन होंगे, आप पीछे की ओर धीरे धीरे 10-15 कदम चल कर दिखाओ। चंचल ने बताया कि वह पूरी तरह से उनकी बातों में आ गई और वहां से उठकर 10-15 कदम चली गई और जब पीछे मुड़कर देखा तो दोनों ठग गले की चेन, कानों की बाली व उसका बैग और सामान लेकर भाग गए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव