पलवल में फ्री हॉलिडे पैकेज के नाम पर डेढ लाख की ठगी
पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में फ्री हॉलिडे के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ‘पार्क गेट वेकेशन क्लब’ के नाम से संचालित एक कथित कंपनी पर सदस्यता दिलाने के बहाने एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कंपनी के मालिक व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कृष्णा कॉलोनी निवासी वरुण मंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 मार्च 2025 को उनके पास एक फोन कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को वेकेशन क्लब से जुड़ा बताते हुए होटल पप्पन प्लाजा में आयोजित एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनकी मुलाकात अल्का राठौड़ और मार्विन नामक दो लोगों से हुई, जिन्होंने स्वयं को ‘पार्क गेट वेकेशन क्लब’ का कर्मचारी बताया।
आरोप है कि दोनों ने वरुण को आकर्षक ऑफर का लालच दिया। उन्होंने दावा किया कि कंपनी की सदस्यता लेने पर 15 वर्षों तक हर साल सात दिन के लिए देश-विदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ठहरने और खाने की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उनकी बातों में आकर वरुण ने क्लब की सदस्यता ले ली और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। जांच में सामने आया कि जिस कार्यालय का पता दिया गया था, उसका किरायानामा सोहन लाल मीणा के नाम पर था। पीड़ित का आरोप है कि इस गिरोह ने इसी तरह कई अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है। शहर थाना पलवल पुलिस ने शिकायत शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग