फतेहाबाद: कनाडा में दोहते का एक्सीडेंट होने के नाम पर बुजुर्ग से लाखों की ठगी

 


फतेहाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। आर्मी से रिटायर एक व्यक्ति साइबर ठगों का शिकार हो गया। कनाडा गए उसके दोहते का एक्सीडेंट होने के नाम पर साइबर ठगों ने उससे 6 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। जब बुजुर्ग को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे में मंगलवार को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में भाटिया नगर टोहाना निवासी 71 वर्षीय प्रीतम सिंह ने कहा है कि वह आर्मी से रिटायर है। 4 दिसम्बर 2023 को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने उसे उसका दोहता बताया और रोने लगा। उसने कहा कि कनाडा में उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और उसकी गाड़ी के नीचे कोई आ गया है, उसकी हालत सीरियस है। कनाडा पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और उसे जेल भेज देगी। यह सुनकर वह घबरा गया और उसे लगा कि फोन करने वाला उसका दोहता जसप्रीत सिंह निवासी सनौर जिला पटियाला है जोकि कनाडा गया हुआ है।

इसके बाद फोन करने वाले युवक ने कहा कि वह उन्हें अपने वकील का नंबर देता है और इस बारे में उसकी मां से बात न करे क्योंकि उनकी तबीयत पहले ही खराब है। इसके कुछ देर बाद एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाला ने कहा कि वह वकील बोल रहा है और उसने केस लड़ने के लिए 2 लाख 20 रुपये मांगे। इस पर उसने उक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए खाते में 2 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसकी फिर वकील से बात हुई तो उसने पासपोर्ट छुड़वाने के नाम पर 7 लाख रुपये मांगे।

प्रीतम सिंह ने कहा कि उसने वकील से कहा कि अभी उसके पास 4 लाख रुपये है और बाकी कल देगा। इसके बाद उसने बैंक जाकर बताए गए खाते में 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वकील ने उसे 3 लाख रुपये ओर डालने कहा। प्रीतम सिंह को जब उस पर शक हुआ तो उसने अपने लड़के से बात की। उसने उसे इस तरह फ्रॉड होने के बारे में बताया। बाद में पीडित प्रीतम सिंह ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई और जब उसका दोहता जसप्रीत घर आया तो उसने धोखाधड़ी होने की बात कही। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव