फतेहाबाद: दुकानदार से साढ़े 6 हजार ठगे, ऑनलाइन पेमेंट देने के नाम पर की ठगी

 


फतेहाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। शनिवार को थाना रोड स्थित दो भाइयों की दुकान के मालिक के साथ अज्ञात युवक साढ़े 6 हजार की ठगी कर गया। हुआ यूं कि अज्ञात युवक दुकानदार से पहले 1500 रुपए के कपड़े लिए और बाद में ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर 5 हजार कैश भी ले गया। शाम को दुकानदार ने बैंक अकाउंट चेक किया तो गूगल पे से कोई पेमेंट रिसीव न होने पर ठगी का पता चला।

इस पर पीडि़त दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दो भाइयों की दुकान के मालिक देवेंद्र मोंगा ने बताया कि उसकी थाना रोड पर कपड़ों की दुकान है। 20 मार्च को 2 युवक उनकी दुकान पर आए। वह 1500 रुपए के बच्चों के कपड़े उठाकर काउंटर पर लाए।

युवक ने कैश न होने और अन्य काम के लिए भी रुपए की जरूरत होने की बात कहते हुए उससे 5 हजार ले लिए और कुल 6500 की गूगल पे ट्रांजेक्शन का मैसेज उसे दिखा दिया। इसके बाद उसने विश्वास कर लिया। शाम को जब वह अकाउंट चेक कर रहा था तो पता चला कि 6500 की कोई रकम नहीं आई और उसे फर्जी मेसेज दिखाकर उससे 6500 की ठगी कर ली गई। इस पर उसने तुरंत इस बारे पुलिस को शिकयत दर्ज करवाई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव