जीएसटी की आड़ में हरियाणा को लूट रही है सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

 


जींद, 12 अगस्त (हि.स.)। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार के बावजूद 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भ_ा बैठा दिया। केंद्र की बीजेपी सरकार जीएसटी की आड़ में हरियाणा को लूट रही है और हरियाणा से जीएसटी में सात रुपये लेकर एक रुपया ही वापस दे रही है। जो देश के सभी राज्यों में सबसे कम है। प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखें तो 29 प्रदेशों में सबसे कम यानी 6938 रुपया हरियाणा को मिल रहा है। जबकि अरुणाचल में 140000 और गोवा जो हरियाणा के एक जिले जितना है को 40 हजार रुपया दिया जा रहा है। हरियाणा में इतनी कमजोर सरकार है कि प्रदेश के साथ हो रहे अन्याय की कोई सुनवाई दिल्ली में भी नहीं हो रही है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को सफीदों विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गांव कालवा से पदयात्रा की शुरूआत की, जो पिल्लुखेड़ा मंडी रेलवे फाटक तक चली। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने करीब एक महीने पहले हरियाणा मांगे हिसाब अभियान शुरू किया था, जो आज 30वें हलके में पहुंचा है और जन आंदोलन का रूप ले चुका है। हकीकत ये है कि उन्हें आशा से कहीं अधिक जन समर्थन मिल रहा है। जब से ये अभियान शुरू हुआ है पूरी बीजेपी तिलमिलाई हुई है और सदमें में जा चुकी है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तो निश्चित हैए कांग्रेस का तीन चौथाई बहुमत भी आ सकता है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा की घोषणाएं छलावा हैं। 10 साल कोई काम किया नहीं, किया होता तो काम के नाम पर वोट मांगते। सफीदों की बात करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 साल में इलाके में विकास का कोई काम नहीं किया। न कोई कॉलेज बना, न अस्पतालए न खेल स्टेडियम बनवाया। यही हाल पूरे प्रदेश का है।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक में 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते लेकिन खेल बजट में भी हरियाणा के साथ अन्याय और भेदभाव किया गया। देश के 124 खिलाडिय़ों की ओलंपिक टीम में गुजरात का केवल एक खिलाड़़ी था जबकि हरियाणा से 25 खिलाड़ी थे। फिर भी खेल बजट में देश के 29 प्रदेशों में सबसे कम बजट हरियाणा को यानी केवल 65 करोड़ दिया। वहीं गुजरात को 600 करोड़ और उत्तर प्रदेश को 500 करोड़ से ज्यादा दिया गया। हरियाणा को उसका हक मिलना तो दूर ओलंपिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी बेटियां जब अपने लिये न्याय मांग रही थी तब उनको दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया। जब एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट के कहने पर एफआईआर हुई। उन्होंने कहा कि संविधान बदलने के लिये 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जनता ने हाफ कर दिया और अब विधानसभा चुनाव में साफ कर देगी। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले बाबा साहब के संविधान को कमजोर नहीं होने देंगे। इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक सुभाष देशवाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा