सुरक्षा प्रभारी बेहतर तालमेल स्थापित कर संगठित टीम की तरह करें काम: शत्रुजीत कपूर
चंडीगढ़, 30 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस द्वारा हरियाणा 112 के कार्यालय में वीवीआईपी, वीआईपी तथा मेला ड्यूटी में पुलिस फोर्स की तैनाती तथा बेहतर प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर के सुरक्षा प्रभारियों तथा सिक्योरिटी ब्रांच में कार्यरत अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश भर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 85 लॉ एंड ऑर्डर कंपनियां बनाई गई हैं और यह कंपनियां जब संगठित होकर काम करेंगी तो निश्चित तौर पर ही इसके परिणाम पहले की अपेक्षा कई गुना बेहतर होंगे। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सुरक्षा प्रभारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर जिले में दो या इससे अधिक कंपनियां बनाई गई हैं ताकि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न होने पर इससे प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा प्रभारी को अपने काम को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए। सभी को यह पता होना चाहिए कि किस से क्या काम करवाना है और काम को लेकर उनसे क्या अपेक्षा है। उन्होंने अपने संबोधन में क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून ने कहा कि वीवीआईपी, वीआईपी तथा मेलों की ड्यूटी में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी प्रभारी इस दौरान सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। इसके अलावा वे त्यौहारों, धार्मिक आयोजनों तथा मेलों आदि में सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अध्ययन करते हुए कार्य करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पब्लिक मीटिंग के दौरान सुरक्षा के इंतजामों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र