चंडीगढ़: स्वास्थ्य विभाग की डीजी सोनिया खुल्लर का इस्तीफा, सरकार ने एचपीएससी का सदस्य बनाया
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव की पत्नी एवं स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा की महानिदेशक रहीं डॉ़. सोनिया त्रिखा खुल्लर अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) में बतौर सदस्य अपनी सेवाएं देंगी। उनका महानिदेशक पद से दिया गया इस्तीफा सरकार ने मंजूर कर लिया है। उन्होंने अपनी सेवा से वीआरएस भी ले ली है। सोमवार को उनके इस्तीफे की हरियाणा में खूब चर्चाएं होती रहीं।
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज की नाराज़गी के कारण सोनिया खुल्लर को अपने डीजी के पद से इस्तीफा देना पड़ा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज व सोनिया खुल्लर के बीच चल रहे विवाद को उनके इस्तीफे के साथ ही निपटारा कर दिया। साेनिया खुल्लर का एक तरफ तो इस्तीफा हुआ है, दूसरी तरफ उनकी एचपीएससी में ताजपोशी यानी उन्हें सदस्य बनाकर मुख्यमंत्री ने सम्मान भी दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ही सोनिया एचपीएससी के सदस्य पद की शपथ ले सकती हैं। हरियाणा सरकार ने डॉ़. आरएस पूनिया को स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक पद पर नियुक्त किया है। विवाद खत्म होने के तुरंत बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज अपने काम में जुट गए। सोमवार को उन्होंने दरबार लगाकर अपने विभाग से जुड़ी 500 से अधिक फाइलों का निपटारा किया। साथ ही जनता की शिकायतें सुनकर उनका समाधान भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील