चंडीगढ़: इस साल सीएम उडऩदस्ते ने 2236 छापों में 13 करोड़ जुर्माना राशि वसूली

 


-अवैध कार्य करने वालों पर पूरे साल हुई कड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देशों पर मुख्यमंत्री-उडऩदस्ता ने साल भर सक्रियता से कार्य करके विभिन्न सरकारी विभागों/संस्थानों तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर 2,236 छापेमारी की गई।

इसके अंतर्गत खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर 454, अवैध अहाता चलाने वालों पर 255, विभिन्न सरकारी विभागो में 321, ओवरलोड / अवैध माइनिंग के संबंध में 187, सरकारी राशन डिपो / मिड-डे-मील स्टॉक में गड़बड़ी व काला बाजारी करने वालों पर 108, घरेलू गैस सिलेंडरो की कालाबाजारी 84, जीएसटी चोरी करने वालों पर 53, नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर 33, ई-सिगरेट बेचने वालों पर 30, अवैध पब / हुक्का बार चलाने वाले 18 प्रतिष्ठानों पर रेड की गई।

रेड के दौरान कुल 727 मुकदमें दर्ज करवाये गए हैं। इन मामलों में 768 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा लगभग 13 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। उन्होंने विस्तार से बताया कि गुरुग्राम में बिजली विभाग के साथ मिलकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा एक क्रेशर में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए 3 करोड़ से अधिक का जुर्माना किया गया। युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की पैनी नजर रही। फरीदाबाद में बिना लाइसेंस के अवैध विदेशी सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापे में लगभग 2 करोड़ रुपये की 10 लाख सिगरेट कब्जे में ली गई। गुरुग्राम में प्रतिबंधित ई-सिगरेट व अवैध विदेशी सिगरेट बरामद की गई। इसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये थी।

हिसार व फतेहाबाद में नकली राशन बनाने की इकाई पकड़ी गई। इसी प्रकार बिना परमिट के चल रहे अवैध अहातों व ठेकों पर भी लगातार कार्यवाही की गई। इसके परिणाम स्वरूप सरकारी खजाने में जुर्माने व लाइसेंस फीस के रूप में करोड़ों रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा ,गुरुग्राम आर.टी.ए. कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों से मिलीभगत करके व्यावसायिक वाहनों की आर.सी. परमिट व एन.ओ.सी. बनवाने में दलाली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें अब तक छह दलालों व आर.टी.ए. कार्यालय के 03 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी प्रकार , रोहतक आरटीए कार्यालय में छापा मारा गया। इस दौरान सहायक सचिव आरटीए को मौका से गिरफ्तार करते हुए उससे रिश्वत में लिए गए दो लाख 90 हजार रुपये बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव